Suhani Raat Dhal Chuki Lyrics & Tabs by Naushad

Suhani Raat Dhal Chuki

guitar chords lyrics

Naushad

Album : The Genius of Naushad indian PlayStop

सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे
जहाँ की रुत बदल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे
नजारें अपनी मस्तियाँ, दिखा दिखा के सो गये

सितारें अपनी रोशनी, लूटा लूटा के सो गये
हर एक शम्मा जल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे
तड़प रहे हैं हम यहा, तुम्हारे इंतजार में
खिज़ा का रंग आ चला हैं मौसम-ए-बहार में
हवा भी रुख बदल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे

Like us on Facebook.....
-> Loading Time :0.0058 sec