O Hansni Kahan Ud Chali Lyrics & Tabs by Kishore Kumar
O Hansni Kahan Ud Chali
guitar chords lyrics
(ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, कहाँ उड़ चली मेरे अरमानों के पंख लगाके कहाँ उड़ चली) - २
आजा मेरी साँसों में महक रहा रे तेरा गजरा
आजा मेरी रातों में लहक रहा रे तेरा कजरा
हो, आजा मेरी साँसों में महक रहा रे तेरा गजरा
हो, आजा मेरी रातों में लहक रहा रे तेरा कजरा
ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, कहाँ उड़ चली
मेरे अरमानों के पंख लगाके कहाँ उड़ चली
देर से लहरों में कमल संभाले हुए मन का
जीवन ताल में भटक रहा रे तेरा हंसा
हो, देर से लहरों में कमल संभाले हुए मन का
हो, जीवन ताल में भटक रहा रे तेरा हंसा
(ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, कहाँ उड़ चली
मेरे अरमानों के पंख लगाके कहाँ उड़ चली) - २
मेरे अरमानों के पंख लगाके कहाँ उड़ चली) - २