Hamen Tumse Pyar Kitna Lyrics & Tabs by Kishore Kumar

Hamen Tumse Pyar Kitna

guitar chords lyrics

Kishore Kumar

Album : Greatest Hits Kishore.Kumar His Finest Ever hindi PlayStop

हमे तुम से प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बीना
सूना गम जुदाई का, उठाते हैं लोग

जाने जिन्दगी कैसे, बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे, बरस के समान
हमे इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बीना
तुम्हें कोई और देखे, तो जलता हैं दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर, संभलता हैं दिल
क्या, क्या जतन करते है, तुम्हे क्या पता
ये दिल बेकरार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बीना


Like us on Facebook.....
-> Loading Time :0.0081 sec