Gaadi Bula Rahi Hai - Dost Lyrics & Tabs by Kishore Kumar

Gaadi Bula Rahi Hai - Dost

guitar chords lyrics

Kishore Kumar

Album : Revival - Kuch To Log KahengePlayStop

गाड़ी बुला रही है - Gaadi Bula Rahi Hai (Kishore Kumar) Performed By: किशोर कुमार गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानों देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानों सर पे है बोझ, सीने में आग, लब पर धुंआ है जानो फिर भी ये गा रही है, नगमें सुना रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली सोचे न बात, दिन हो के रात, सिगनल हुआ के निकली देखो वो आ रही है, देखो वो जा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा बुरा न देखे गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा बुरा न देखे सब हैं सवार, दुश्मन के यार, सबको चली ये लेके जीना सिखा रही है, मरना सिखा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है गाड़ी का नाम, ना कर बदनाम, पटरी पे रख के सर को गाड़ी का नाम, ना कर बदनाम, पटरी पे रख के सर को हिम्मत न हार, कर इंतज़ार, आ लौट जाएं घर को ये रात जा रही है, वो सुबह आ रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है


Like us on Facebook.....
-> Loading Time :0.0325 sec